January 24, 2026

इन दिनों अमेरिका में जिस एक नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है, वो है जेफ्री एपस्टीन. एपस्टीन अमेरिका का एक बेहद अय्याश और दौलतमंद शख्स था. 2019 में एपस्टीन की मौत के बाद से उसकी क्लासिफाइड फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग की जाती रही है. लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया और एपस्टीन के कनेक्शन की बात सामने आ रही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बायोग्राफर माइकल वॉल्फ का दावा है कि मेलानिया दरअसल एपस्टीन के सोशल सर्किल का हिस्सा थी और उन्हें अक्सर एपस्टीन की पार्टियों में देखा जाता था. 

लंबे समय तक ट्रंप के बायोग्राफर रहे और ट्रंप के लिए Fire and Fury किताब लिख चुके माइकल वॉल्फ ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि मॉडलिंग एजेंसी ID Models के  फाउंडर पाओलो जैम्पोली ने मेलानिया को ट्रंप से मिलवाया था. पाओलो ने ही मेलानिया के अमेरिका शिफ्ट होने में मदद की थी. दोनों की मुलाकात 1998 में हुई थी. एक मॉडल एजेंट ने मेलानिया की मुलाकात पाओलो से कराई और इस तरह मेलानिया पाओलो के जरिए ट्रंप से मिली. एपस्टीन भी उसे अच्छी तरह से जानते थे. 

स्रोत: https://www.aajtak.in/world/story/melania-first-meeting-to-trump-jeffrey-epstein-ghislane-maxwell-mar-e-lago-us-ntc-dskc-2297592-2025-07-28