आज सुप्रीम कोर्ट में कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई होने वाली है जिनमें बिहार में विशेष सघन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) का मामला प्रमुख है। इस मामले में याचिकाकर्ता ने एसआईआर प्रक्रिया से मतदाताओं के मताधिकार से वंचित होने की आशंका जताई है। इसके अतिरिक्त जस्टिस यशवंत वर्मा से जुड़े मामले और बीएस VI मानक वाले वाहनों से संबंधित मुद्दे पर भी सुनवाई होगी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार यानी आज का दिन सुप्रीम कोर्ट में हलचल भरा रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज कई अहम मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इस बीच सबसे अधिक चर्चा में बिहार में विशेष सघन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) का मामला रहने वाला है।