December 6, 2025

Varanasi News: रोडवेज स्टेशन अब कैंट से 14 किलोमीटर दूर मोहनसराय में शिफ्ट होगा। इसकी वजह है कि कैंट के विजयनगर स्थित चौधरी चरण सिंह रोडवेज को विश्वस्तरीय टर्मिनल बनाया जाएगा।

बनारस का कैंट रोडवेज अब अपने स्थान से 14 किलोमीटर दूर मोहनसराय में शिफ्ट होगा। यहां 387 बिस्वा (12 एकड़) में अस्थायी रूप से रोडवेज स्टेशन बनाया जाएगा। वहीं, कैंट के विजयनगर स्थित चौधरी चरण सिंह रोडवेज को विश्वस्तरीय टर्मिनल बनाया जाएगा। मंगलवार को बनारस पहुंचे प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने परेड कोठी क्षेत्र स्थित एक निजी परिसर में ये जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत कैंट रोडवेज स्टेशन का विकास किया जाएगा। तब तक इसे अस्थायी रूप से मोहनसराय में स्थानांतरित किया जाएगा। राज्यमंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग की 48 सेवाएं ऑनलाइन होंगी। इसमें व्हीकल टैक्स, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, परमिट आदि शामिल हैं।

इन सेवाओं को कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से जोड़ा जाएगा। प्रदेश में 1.5 लाख सीएससी में काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखकर बेड़े में ई-बसें भी शामिल की जाएंगी। इस दौरान दयाशंकर सिंह ने परिसर में पौधरोपण भी किया।

स्रोत: https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/varanasi/roadways-station-will-be-temporarily-shifted-to-mohansarai-14-km-away-from-varanasi-cantt-2025-07-30