December 6, 2025

हूती विद्रोहियों ने इजरायली पोर्ट से व्यापार करने वाली कंपनियों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि वो इजरायली पोर्ट के साथ व्यापार करने वाली कंपनियों के जहाजों को निशाना बनाएंगे, चाहे वह किसी भी देश के जहाज क्यों न हों.

यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को घोषणा की कि वह इजरायली बंदरगाहों के साथ व्यापार करने वाली कंपनियों के जहाजों को निशाना बनाएंगे, चाहे वह किसी भी देश के जहाज क्यों न हों. ये इजरायल के खिलाफ उनके (हूती) सैन्य अभियान का चौथा फेज है.

हूती के प्रवक्ता ने एक टीवी पर बयान जारी कर इजरायली बंदरगाहों के साथ व्यापार करने वाली कंपनियों को चेतावनी दी और कहा कि अगर कंपनियां उनकी इस धमकी को नजरअंदाज करेंगी तो जहाजों पर हमला किया जाएगा. चाहे वह किसी भी देश के लिए जा रहे हो.

स्रोत: https://www.aajtak.in/world/story/houthis-warn-companies-trading-from-israeli-ports-says-if-ignored-ships-will-be-attacked-ntc-rpti-2297569-2025-07-28