बस्तर जो कभी नक्सलवाद के लिए जाना जाता था अब विकास की नई कहानी लिख रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार की योजना नियद नेल्ला नार जिसका अर्थ है आपका अच्छा गांव के तहत 327 से अधिक गांवों का विकास किया गया है। गांवों में बिजली पहुंची है स्कूल खुल गए हैं और मोबाइल टावर लगने से नेटवर्क मजबूत हुआ है। आदिवासी समुदाय को बैंकिंग सुविधा मिल रही है।
जेएनएन, रायपुर। कभी नक्सलवाद के लिए मशहूर छत्तीसगढ़
का बस्तर जिला अब बदलाव की नई गाथा लिख रहा है। बस्तर में विकास की बयार बह
रही है। यहां के कई गांव अब बिजली से रोशन रहने लगे हैं। कभी गोलियों की
आवाज से गूंजने वाले बस्तर में अब स्कूल की घंटियां सुनाई देती हैं।