December 6, 2025

गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के रेवतीपुर गांव स्थित ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिला फुटबाल लीग का आयोजन किया गया। सोमवार की शाम को लीग के पांचवें मैच में मिर्चा एवं जीवपुर के बीच एकतरफा मुकाबला रहा। मिर्चा ने कैफ के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 6-0 से जीत दर्ज की।

मैच की शुरुआत से ही मिर्चा की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। जीवपुर पर पूरे मैच में दबाव बनाए रखा। पहले हाफ के 7वें मिनट में कैफ ने शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद उसने 32वें और 45वें मिनट में गोल कर टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी। 47वें मिनट में मिर्चा के अंसार और 50वें मिनट में कैफ ने अपना चौथा एवं टीम के लिए पांचवां गोल किया। 63वें मिनट में मिर्चा के शादाब ने छठा गोल किया। जीवपुर की टीम ने वापसी का काफी प्रयास किया लेकिन मिर्चा की रक्षा पंक्ति के आगे उसे कामयाबी नहीं मिल सकी। मैच समाप्त होने पर मिर्चा ने आसानी से 6-0 से बाजी मार ली। रेफरी की भूमिका सर्वेश यादव, जन्मेजय चौरसिया और चंद्रभूषण यादव ने निभाई। इस मौके पर प्रधान राकेश राय, मुरलीधर दुबे, पुष्पेंद्र उपाध्याय, पंकज यादव, जयशंकर राय आदि मौजूद थे।

स्रोत: https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/ghazipur/mirchas-team-won-6-0-thanks-to-kaifs-four-goals-ghazipur-news-c-313-1-svns1019-136741-2025-07-30