December 6, 2025

Varanasi News: सपा सांसद डिंपल यादव पर भाजपा नेता मौलाना साजिद रशीदी द्वारा टिप्पणी से सपाइयों में आक्रोश है। कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस आयुक्त कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा।

सपा सासंद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना की गिरफ्तारी को लेकर सपाइयों ने वाराणसी में पुलिस आयुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। 

डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा पिछले दिनों टीवी डिबेट एवं सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सपाइयों में आक्रोश है। मंगलवार को मौलाना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में सपाई एवं अन्य मुस्लिम समुदाय के मौलाना कोतवाली थाना पहुंचे।

यहां तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कोतवाली की सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा पाठक से कहा कि मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा अभद्र टिप्पणी से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ एवं महिलाओं मे जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।

समाजवादी पार्टी वाराणसी के समस्त कार्यकर्ता इसका निदां करते हैं। मौलाना साजिद रशीदी द्वारा सांसद डिंपल यादव के प्रति की गई टिप्पणी न केवल उनके सम्मान पर आघात है बल्कि समूचे लोकतंत्र और सभ्य समाज की आत्मा को गहरा ठेस पहुंचा है।

सपा नेताओं की तहरीर पर सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा पाठक ने आश्वस्त करते हुए कहा कि उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर जल्द ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। तहरीर सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा”, अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष हैदर “गुड्डू”, प्रदेश सचिव राजू यादव, मोहम्मद चाचा, रिजवान अंसारी, मौलाना फतेह आलम, लतीफ अहमद, मोईन अंसारी, पूर्व पार्षद शमीम अंसारी, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद फरहान, अब्दुला सऊद, ऐजाज अहमद, इकबाल अहमद, महफूज रहमान, ताजुददीन अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।

स्रोत: https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/varanasi/protest-at-police-commissioner-office-varanasi-over-indecent-comment-against-dimple-yadav-2025-07-29?pageId=1