December 6, 2025

सिकंदरपुर (बलिया)। सोशल मीडिया का बढ़ता क्रेज युवाओं के लिए घातक साबित हो रहा है। शॉर्ट वीडियो और रील की लत जहां पढ़ाई में बाधा बन रही है, वहीं साइबर अपराध का रास्ता भी खोल रही है। ये बातें क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार यादव ने मंगलवार को जनता इंटर कॉलेज नवानगर में अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘पुलिस की पाठशाला’ कार्यक्रम में कहीं। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

सीओ रजनीश यादव नेकहा कि वर्तमान समय विद्यार्थियों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण चरण है। यदि इस समय का सदुपयोग पढ़ाई में किया जाए तो जीवन न केवल सफल बल्कि सुरक्षित भी हो सकता है। उन्होंने मोबाइल और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रयोग को लेकर चेताया और कहा कि आज मोबाइल नंबर हमारी पहचान बन चुका है। इससे आधार, बैंक खातों और सोशल मीडिया की जानकारी आसानी से निकाली जा सकती है। इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है। साइबर सुरक्षा के लिए जरूरी टिप्स दिए। कहा कि अज्ञात नंबर से आए वीडियो, ऑडियो कॉल का जवाब न दें।

किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। ओटीपी कभी भी किसी के साथ साझा न करें। पुलिस या कोई अधिकारी आपको फोन कर हिरासत में नहीं ले सकता है। साइबर ठगी की स्थिति में अधिकतम 24 घंटे के भीतर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें। आपात स्थिति में 112 नंबर डायल कर सकते हैं, पुलिस सात मिनट के भीतर सहायता के लिए आपके पास पहुंचेगी। सीओ ने छात्रों से अपील की कि 18 वर्ष की उम्र से पहले वाहन न चलाएं और परिजनों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक प्रशांत दुबे, महिला कांस्टेबल गरिमा शुक्ला, विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद मोहन सिंह, मुन्नन जी, पृथ्वी नाथ तिवारी, पप्पू जी, रजनीश श्रीवास्तव आदि रहे।

कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने साइबर ठगी व पुलिस व्यवस्था से संबंधित सवाल पूछे। सवाल पूछने वालों में सोनी कुमारी, हनुमान सिंह, दीप्ति राय, अंशु प्रजापति, महिमा यादव, शबाना खातून, आदित्य कुमार, अनन्या सिंह प्रमुख रहे। सभी को सीओ रजनीश यादव ने पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।

स्रोत: https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/ballia/keep-distance-from-social-media-beware-of-cyber-crime-ballia-news-c-20-vns1017-1070376-2025-07-29