इंदरपुर। नगरा थाना क्षेत्र के खैरा निस्फी निवासी सेवानिवृत्त दरोगा सुरेश यादव द्वारा फर्जी तरीके से दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवा कर सरकारी धन व राजस्व का नुक़सान करने के मामले में कार्रवाई हुई है। जिलाधिकारी आजमगढ़ के निर्देश पर आजमगढ़ कोतवाली पुलिस ने सोमवार को धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। इस मुकदमे में सीएमओ कार्यालय आजमगढ़ के अधिकारी व स्टाफ नाम पता अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है।
नगरा क्षेत्र के हसनपुर उर्फ बछईपुर हाल मुकाम खैरानिस्फी निवासी जयकरण यादव ने 28 अप्रैल को जिलाधिकारी आजमगढ़ को शिकायती पत्र देकर बताया था कि सुरेश यादव ग्राम खैरानिस्फी पुलिस विभाग से दरोगा पद से रिटायर हो चुके हैं। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं लेकिन आजमगढ़ सीएमओ कार्यालय के अधिकारी व स्टाफ की मिलीभगत से दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाया है। इसका फायदा बस, ट्रेन आदि सार्वजनिक वाहनों तथा शासकीय विभागों से प्राप्त कर रहा है। इस तरह से आरोपी हर वर्ष सरकार का नुक़सान कर रहा है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी आजमगढ़ ने 28 अप्रैल को सीएमओ आजमगढ़ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बाद सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने मामले की जांच कर दो जुलाई को केस दर्ज करने के लिए एसएसपी आजमगढ़ को पत्र लिखा था।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आजमगढ़ यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर रिटायर्ड दरोगा सुरेश यादव निवासी ग्राम खैरानिस्फी नवाबगंज, थाना नगरा के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।