December 6, 2025

इंदरपुर। जिस विद्यालय में छात्रों का नामांकन हैं, अब उसी विद्यालय में उनकी पढ़ाई होगी। ऐसा न करने वाले प्रबंधक प्रधानाचार्यों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। इस आशय का निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने सभी माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई के प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों को पत्र भेज कर दिया है।

डीआईओएस ने पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री आईजीआरएस पोर्टल, जिलाधिकारी जनसुनवाई एवं विभिन्न स्तर से प्राप्त शिकायत पत्रों के माध्यम से यह तथ्य संज्ञान में लाया जा रहा है कि जिले के विभिन्न विकास खंडों में विभिन्न स्तर पर मान्यता रहित विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। कहीं-कहीं प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की मान्यता प्राप्त कर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट स्तर तक मान्यता रहित कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। मान्यता रहित विद्यालय छात्र, छात्राओं का अपने विद्यालयों में प्रवेश लेकर कक्षाओं का संचालन करते हैं। जबकि उनका नामांकन किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में करा लेते हैं। ऐसी स्थिति में मान्यता रहित विद्यालयों के संचालकों के साथ साथ विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का नामांकन अपने विद्यालय में कराए जाने वाले विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य भी पूर्णतया दोषी हैं।

स्रोत: https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/ballia/study-in-the-same-school-where-you-are-admitted-ballia-news-c-190-1-ana1001-145057-2025-07-29