बलिया। नए बलिया डिपो के निर्माण कार्य चलने तक गैर डिपो की बसें अब जिला मुख्यालय तक नहीं आएगी। इन बसों को रसड़ा बस स्टेशन पर खड़ा किया जाएगा। इसके लिए एआरएम ने बलिया डिपो तक आने वाली दूसरी डिपो को पत्र भेजा है। कारण कि नए बलिया डिपो के निर्माण का कार्य चल रहा है। ऐसे में रोडवेज की बसें सड़क पर ही खड़ी कर सवारियां बैठाती हैं। इससे आए दिन जाम की समस्या बनी है।
रात तक जिला मुख्यालय आने वाली दूसरे डिपो की बसें खड़ी हो जाती हैं। इस कारण सुबह आजमगढ़ व गोरखपुर की तरफ जाने वाली छोटी व बड़ी बसों को खड़ा करने में दिक्कत आ रही है। कई बार बसें खड़ी करने को लेकर विवाद भी हो जाता है। इसी बीच प्राइवेट वाहन भी आकर तिराहे पर मोड़ने लगते हैं। इससे दिक्कत खड़ी हो जा रही है। ऐसे में परिवहन निगम ने डिपो की बसों व यात्रियों की सुविधा के लिए दूसरे डिपो से आने वाली बसों को रसड़ा स्टेशन पर खड़ा करने का निर्देश दिया है। उन बसों के सवारियों को लाने के लिए बलिया डिपो की छोटी बसों को वहां से चलाया जाएगा।