December 6, 2025

चीनी मुखपत्र Global Times ने एक रिपोर्ट छापी है. जिसमें चीनी एक्सपर्ट्स ने भारतीय मीडिया की आलोचना की है. दावा किया कि भारतीय मीडिया ने दिखाया कि PM मोदी के दौरे से चीन की मालदीव पर पकड़ कमजोर हो रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा (PM Modi Maldives Visit) सुर्खियों में रही. राष्ट्रपति मुइज्जू ने एयरपोर्ट जाकर गर्मजोशी से PM मोदी का स्वागत किया. दोनों देशों के मुखिया आत्मीयता से एक-दूसरे से मिले. इस दौरान भारत ने अपने पड़ोसी देश को करीब पांच हजार करोड़ रुपये की लोन सहायता देने का एलान किया. मालदीव ने भी कृतज्ञता प्रकट की और भारत को ‘फर्स्ट रिस्पांडर’ और ‘सबसे भरोसेमंद साझेदार’ बताया. 

दोनों देशों के बीच ठंडे पड़ चुके रिश्तों ने गरमाहट ली और इस गरमाहट की आंच पहुंची चीन तक. चीन को मिर्ची लगनी तय थी. उसने भारतीय मीडिया पर ही अपनी भड़ास निकाल डाली. चीनी एक्सपर्ट्स ने भारतीय मीडिया की आलोचना की है. दावा किया कि भारतीय मीडिया ने अपनी कवरेज में दिखाया कि PM मोदी के दौरे से चीन की मालदीव पर पकड़ कमजोर हो रही है. 

चीनी मुखपत्र Global Times ने चीनी एक्सपर्ट्स के हवाले से एक रिपोर्ट छापी है. जिसमें Tsinghua University के National Strategy Institute के रिसर्च डायरेक्टर कियान फेंग के हवाले से कहा गया,

स्रोत: https://www.thelallantop.com/news/post/chinese-media-criticises-indian-media-for-coverage-of-pm-modis-maldives-visit-muizzu