January 24, 2026

Highlights: ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर संसद में महाबहस की शुरुआत कुछ ही देर में होने वाली है. एक तरफ जहां विपक्ष की तरफ से सरकार को घेरने की पूरी कोशिश होगी वहीं सरकार की तरफ से भी पूरी तैयारी है.

नई दिल्ली:

लोकसभा में आज बड़ी होने वाली है. ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की बहस की शुरुआत कुछ ही देर में होगी. राज्यसभा में इसी मुद्दे पर मंगलवार को चर्चा होगी, जिसके लिए 9 घंटे तय किए गए हैं. पक्ष और विपक्ष की तरफ से तमाम दिग्गज नेता पक्ष रख रहे हैं. सरकार की तरफ से बहस की शुरुआत राजनाथ सिंह ने की. बहस की शुरुआत से पहले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को कहा कि जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गयी लाल रेखा पार की, तो उसके आतंकवादी शिविरों को आग का सामना करना पड़ा. 

कांग्रेस ने अगले तीन दिनों के लिए अपनी पार्टी के लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी कर निर्देश दिए हैं कि वे सदन में मौजूद रहें. कांग्रेस की ओर से सोमवार को प्रियंका गांधी भी चर्चा में हिस्सा लेंगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक चर्चा के दौरान कांग्रेस ख़ुफ़िया तंत्र की नाकामी का मुद्दा उठाएगी, डोनाल्ड ट्रंप के बयानों को लेकर पीएम मोदी से जवाब माँगेगी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद दिलाएगी.

स्रोत: https://ndtv.in/india/operation-sindoor-big-debate-in-parliament-know-who-said-what-highlights-8964305