Cyber Fraud Yono SBI खंडवा में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है जहाँ एक शिक्षक को योनो एप अपडेट कराने के बहाने 50 हजार रुपये का चूना लग गया। शिक्षक जगदीश बंसल ने बताया कि उन्हें इंटरनेट मीडिया ग्रुप पर एक लिंक मिली थी जिस पर क्लिक करने के बाद उनके खाते से पैसे कट गए। उन्होंने 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई है।
जेएनएन, खंडवा। साइबर ठगी से सुरक्षित रखने के लिए पुलिस ने पिछले दिनों अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया। पुलिस के इस अभियान का कई मामलों में असर भी देखने को मिल रहा है।काल आने पर लोग अब ठगों को उन्हीं के भाषा में जवाब भी दे रहे हैं। लेकिन अब भी इस संबंध में पूरी तरह से लोगाें में जागरुकता नहीं आई है।
इतना जरुर है कि ठगी होने के बाद लोग 1930 पर तत्काल काल जरुर कर रहे हैं, जिससे उनकी रिकवरी भी हो जाती है। साइबर ठगी का नया मामला खालवा थाना क्षेत्र में सामने आया है।